रुडकी, मार्च 19 -- पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक वारंटी समेत तीन का शांतिभंग में चालान किया है। जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के नाथूखेड़ी गांव निवासी मिथुन नौटियाल लंबे समय से मारपीट के मामले में कोर्ट से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं लिब्बरहेड़ी तथा थीथकी गांव के तीन लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांतिभंग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शौकींदार निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी व अश्वनी तथा विश्वजीत निवासी थीथकी बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों क...