दरभंगा, जनवरी 16 -- जाले। पुलिस ने 14 जनवरी की रात रेवढ़ा से रामचन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि वह शराब तस्करी से संबंधित एक मामले का फरार आरोपी था। उसके विरुद्ध लहेरियासराय कोर्ट से अजमानतीय वारंट निर्गत था।‌ वहीं दूसरी ओर, गश्ती के दौरान एसआई मिथिलेश यादव ने मुरैठा गांव से रामनाथ ठाकुर को सड़क पर लोगों को गाली-गलौज करते हुए देखा। उस समय वह शराब के नशे में था। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि उसे गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में लहेरियासराय कोर्ट भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...