गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों के 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें अधिकांश गिरफ्तारियां बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत हुई हैं। कई अभियुक्त गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे। एसपी के निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं, सेवनकर्ताओं और अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नगर थाना सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने शराब सेवन, शराब बरामदगी और अवैध शराब कारोबार से जुड़े मामलों में दर्जनों लोगों को पकड़ा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...