मिर्जापुर, जून 24 -- अहरौरा। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मारपीट के आरोप में 18 लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। रविवार की शाम को जौनपुर से लखनिया दरी पिकनिक मनाने आए पांच लोगों को पुलिस ने पीएसी के जवानों के साथ उलझने के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आदर्श कुमार, आशुतोष सिंह, राजू पटेल, प्रियांशु सिंह, आदर्श सिंह जौनपुर से रविवार की शाम को पिकनिक मनाने लखनिया दरी आए थे। शाम होने के कारण पीएसी के जवानों ने जल प्रपात में अंदर जानें से रोका तो उलझ गए। वहीं प्रयागराज से लखनिया दरी आए लड़को से मारपीट के आरोप में अहरौरा के दो लड़कों तथा बियाहुर गांव में मारपीट में अमजीत पटेल, सुभाष सिंह, बिंदपुरवा के रोहित, रोशन, अरविन्द सहित 18 लोगों का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...