हाजीपुर, अगस्त 26 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना की पुलिस ने विभिन्न मामले में 05 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कुर्की के मामले में लालगंज थाना क्षेत्र के मकसूदन पकड़ी निवासी पारसनाथ सहनी उर्फ पत्थर सहनी को गिरफ्तार किया गया। बिहार मद्य निषेध के अभियुक्त जहानाबाद निवासी पहलाद सहनी को 02 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। न्यायालय से जारी वारंट के मामले में मथुरापुर गंज गांव के गुड्डू कुमार और चिमनापुर गांव के संपत पासवान एवं रंजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...