फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। बिजली विभाग के बकाएदारों के लिए एक दिसम्बर से लागू होने वाली योजना में अधिक से अधिक बिजली का बकाया बिल जमा करवाए जाने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। एसडीओ मलवां प्रवीण कुमार शाक्य ने बताया कि बकाएदारों को बिजली का बिल जमा करवाए जाने के लिए नुक्कड़ सभाओं के साथ ही गांव में मुनादी करवाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में डोर टू डोर पहुंचकर जानकारी परक पंपलेटो का वितरण कर बिल जमा किए जाने को प्रेरित किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बार बकाया जमा करवाए जाने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगवाई जा रही हैं। जिससे अधिक से अधिक बकाएदार अपना बकाया जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...