चंदौली, मार्च 7 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने चकिया नगर में जुलूस निकाला और गांधी पार्क में सभा की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बैराठ फॉर्म के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रीट दाखिल किए जाने, जमीन का फर्जी मालिक बने अबूबकर चंद्रदेव तथा किशन पांडेय के खिलाफ धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने पर विरोध जताया। सभा के दौरान मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन को उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। सभा के दौरान बैराठ प्रकरण के साथ ही चकिया नगर में बढ़े गृह कर,जल कर को वापस लिए जाने, तहसील क्षेत्र के धरदे गांव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम से जमीन आवंटित कर पार्क बनाए जाने, गढ़वा सहित तमाम मान्यता विहीन गांव...