बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पुरानी बस्ती क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों व घरों में मौला अली का जन्म दिवस मनाया गया। जलसे का आयोजन किया गया। घरों पर लोगों ने विभिन्न पकवान तैयार कर फातिहा दिलाया। अमन, सलामती व तरक्की की दुआएं की गईं। मुख्य आयोजन अंजुमन मोईनुल इस्लाम दारूल ऊलूम अहले सुन्नत पुरानी बस्ती में सेक्रेटरी मुस्तफा हुसैन की सदारत में हुआ। हाफिज व कारी मोहम्मद सादिक ने मौला अली के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि उनका जीवन सभी के लिए आदर्श है। पंजतन में शामिल मौला अली ने हर मौके पर पैगम्बर की मदद किया। पंजतन पाक की तारीफ कुरआन व पैगंबर ने बयान किया है। मौला अली का जिक्र इबादत है। मास्टर अलाउद्दीन, मो. आसिफ, रमजान अली, मो. हनीफ उर्फ कल्लू, गुलाब, तबरेज आदि मौजूद रहे। गौसिया जामा मस्जिद दक्षिण दरवाजा में सेक्रेटरी शब्बीर अहमद की...