पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर। सीएसएफ सुरक्षाकर्मी के लिए पंजीयन शिविर को आयोजन पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में होगा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी हैं। दो मई से विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन विभिन्न तिथियों में 10.30 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक किया जायेगा। पहले दिन दो मई को रामगढ़ के प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 3 मई को चैनपुर, 7 मई को उंटारी रोड, 8 मई को पांडू, 9 मई विश्रामपुर, 13 मई पंडवा, 14 मई नावाबाजार, 15 मई मनातू, 16 मई पाटन, 17 मई तरहसी, 19 मई नीलांबर-पीतांबर (लेस्लीगंज), 20 मई सतबरवा, 21 मई मेदिनीनगर एवं 22 मई को पांकी के प्रखंड कार्यालय परिसर में पंजीयन शिविर लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्त...