अयोध्या, जुलाई 27 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश के लिए तीसरे दिन काउंसलिंग कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में हुई। आवासीय परिसर में संचालित 17 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसलिंग में अब तक 621 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बीटेक में कंप्यूटर साइंस के अतिरिक्त एससी सीटें रिक्त हैं। आईटी में 12, मैकेनिकल में 11, इलेक्ट्रिकल में 11, इलेक्ट्रॉनिक में 13 सीटें रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक एससी अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई तक करके दो अगस्त प्रवेश ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...