श्रावस्ती, जुलाई 10 -- श्रावस्ती। माडल डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन श्रावस्ती का वार्षिक चुनाव व मतगणना 17 जुलाई को होगा। जिसके तहत गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 10 व 11 जुलाई को नामांकन होगा। नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 24 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र विक्रम मिश्रा, दिनेश कुमार पाठक, राम पारस भार्गव, सुरेश चन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी व अरुण कुमार मिश्रा समेत छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विष्णुदत्त अस्थाना व मोहम्मद नसीम समेत लोगों ने अपना नामांकन कराया। वहीं महामंत्री सतीश कुमार मौर्य सहित के चार, संयुक्तमंत्री प्रशासन के लिए दो, संयुक्तमंत्री प्रकाशन का एक व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल क...