गढ़वा, सितम्बर 30 -- केतार। विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मनु बाबा ने मंगलवार दोपहर जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के सभी गांवों के पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गे का दर्शन पूजन कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली का आशीर्वाद मां से मांगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक अस्वस्थ हैं। उसके कारण वह उनके बीच नहीं आ सके। मौके पर मुक्तेश्वर पांडेय, लालेश्वर राम, सूर्यनाथ सिंह, संजय वर्मा, सुरेश प्रसाद, जयमाल प्रसाद, कामेश्वर सिंह खरवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...