बलरामपुर, अगस्त 13 -- बलरामपुर। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी दस वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बुधवार को अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बताया कि शकील पुत्र मौजम निवासी हरैया, हबीबुल पुत्र अजमत निवासी ग्राम गोपालपुर,फूलजहां पत्नी साहिद ,कलीमुन पत्नी राशिद निवासीगण ग्राम सिंगाही, अनूप कुमार सिंह पुत्र अमर प्रताप सिंह निवासी ग्राम मोतीपुर कला,सियाराम मौर्या पुत्र सन्ने, राजू नाऊ पुत्र कल्लू नाऊ निवासीगण भितवरिया कला,शिवशंकर पुत्र रामनऱेश गोसाई, मुस्तफा पुत्र बिस्मिल्ला निवासी हज्जीपुरवा, हरिश्चन्द्र पुत्र धीरज निवासी ग्राम हरिहरपुर गनेशपुर को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...