सीवान, दिसम्बर 30 -- सिसवन। प्रखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके। प्रखंड क्षेत्र में भीषण ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलाव की व्यवस्था सिसवन, ग्यासपुर, जई छपरा सहित विभिन्न चौक चौराहों पर की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...