जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान नवमी एवं दशमी पर्व के दौरान जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। घायलों में बंटी कुमार, सननी कुमार, विनीत कुमार, पूजा कुमारी, अजय कुमार, सुनीता देवी, निर्मल यादव, रवि कुमार, रजत कुमार, धीरज कुमार, नागेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद रिजवान एवं बृजभान यादव शामिल हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभय कुमार ने बताया कि सभी जख्मी का इलाज किया गया है जिसमें दो जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है इसमें से कई जख्मी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...