समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर अलग अलग घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में जहां मारपीट की घटना में जितवारिया गांव के सिद्धार्थ शर्मा एवं बेला गांव के मनीष कृष्ण जख्मी हो गये वहीं वासुदेवपुर भुट्टा चौक के समीप पिकअप की ठोकर से गोपालपुर गांव निवासी अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी लोगों का इलाज सीएचसी में कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी अमित कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...