मधुबनी, जुलाई 29 -- मधेपुर,निज संवाददाता। सावन मास की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में आस्था, श्रद्धा व विश्वास का पताका लहरा उठा। अहले सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं ने आस्था निवेदित की। शिव-मंदिरों में भक्तगण पहुंचकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर आस्था अर्पित कर की। हर-हर महादेव के गगनभेदी स्वर से शिवालय व मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं फटकी कुटी-रजौर घाट स्थित कमला नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने जल भरकर विभिन्न गांवों के शिवालयों में जलाभिषेक किया। रहुआ-संग्राम स्थित ख्यातिलब्ध पारसमणिधाम में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मधेपुर बूढ़ानाथ(पंचानाथ) मंदिर, पुरानी बस स्टैण्ड स्थित छठनेश्वरनाथ, मटरस स्थित मटेश्वरनाथ, पारसमणिधाम रहुआ-संग्राम, रूपौली-चुन्नी स्थित नर्मदेश्वरनाथ, भीठ भगवानपुर स्थित विदेश्वरनाथ, रजौर स्थित बाबा विश्वनाथ, द...