मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- बरला इंटर कॉलेज, बरला में हॉकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जन्मदिवस के उपलक्ष में विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस कार्यक्रम में स्लो साइकिल रेस, नींबू चम्मच रेस, वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़ आदि खेलों का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा करते हुए। मेजर ध्यानचंद अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारों से खिलाड़ियों का लगातार उत्साहवर्धन करते रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने की घोषणा की साथ ही छात्र छात्राओं से यह भी आह्वान किया कि खेलों के माध्यम से अपने जीवन में अनुशासन को अपनाते हुए अपने अध्ययन के उन्नत शिखर पर पहुंचे। इस कार्यक्रम के संयोजक अमि...