पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णियॉ कॉलेज में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा दिए गए कार्यक्रम की सूची के अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के थीम के अनुसार 'एक घंटा खेल के मैदान में प्रथम दिन फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। द्वितीय दिन खेल विभाग बीसीए बीबीएके तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम तथा द्वितीय के बैनर तले वर्तमान समय में खेल का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. सावित्री सिंह के अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पठन-पाठन के साथ विभिन्न गतिविधियों खेल इत्यादि में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना...