दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालय परिसरों में झंडोत्तोलन किया गया। प्रमण्डल कार्यालय परिसर में आयुक्त मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर डीआईजी डॉ. स्वपन्ना गौतम मेश्राम, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार व आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार समेत कई वरीय अधिकारी थे। समाहरणालय परिसर में डीएम राजीव रौशन ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर एसएसपी व नगर आयुक्त समेत कई अधिकारी थे। जिला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी व जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। नगर निगम, जिला परिषद, डीएमसीएच आदि कार्यालयों पर भी झंडोत्तोलन किया गया...