जहानाबाद, जनवरी 29 -- रतनी, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर वारंटियों, अपराधियों एवं शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकूराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से काण्ड के आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने बालागढ़ से काण्ड के आरोपी गया मांझी को गिरफ्तार किया है। वहीं परसन बिगहा गांव में छापेमारी कर वारंटी ललन प्रसाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं रामपुर गांव से राजेश कुमार एवं गुनाईिबगहा गांव से शराबी बिशुनदेव पासवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत म...