गिरडीह, नवम्बर 9 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला उपायुक्त रामनिवास यादव पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान गिरिडीह डीसी ने इंफ्रास्ट्रक्चर समेत विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। स्कूली बच्चों से भी सुविधा से जुड़ी जानकारी ली गई। डीसी ने सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव सबसे पहले पालगंज में संचालित एकलव्य विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के आवास सुविधा से लेकर वर्गकक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के पास खुले तार देख बिफर उठे। तुरन्त सम्बन्धित विभाग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने कक्ष का जायजा लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। इस दौरान विद्यायल परिसर की साफ सफाई व...