भागलपुर, अप्रैल 6 -- बाईपास रोड निवासी एक महादलित परिवार की महिला ने विभिन्न आरोपों के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे बिहार भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा मौज मसदी में जमीन का पर्चा मिला है। जिस पर जबरन नामजद आरोपी पीलर और दीवार दे रहा है। रोकने जाने पर मुझे जाति सूचक गाली देते हुए गलत नीयत से हाथ पकड़ लिया और अभद्रता करने का प्रयास करने लगा। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...