बोकारो, अगस्त 4 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित आदिवासी बालक छात्रावास के प्रांगण में आगामी विश्व आदिवासी दिवस के सफल आयोजन व समाज में जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बोकारो जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि, शिक्षाविद, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, आदिवासी समाज के प्रबुद्ध सदस्य तथा जनसंगठनों ने भाग लिया। बैठक का नेतृत्व छात्रावास के छात्रों द्वारा किया गया। वक्ताओं ने आदिवासी समाज की संस्कृति, पहचान और अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में नवनियुक्त झारखंड लोक सेवा आयोग अधिकारी उमेश गंझू, शिवचरण सोरेन, अर्जुन हेम्ब्रम, मेघु बेदिया, अमृत बेदिया, महानन्द मुर्मू, हीरालाल भोक्ता, सुरेश भोगता, भोला भोगता, कमल नाथ टुडू, डिफेंश किस्कू, रविशन मांझी, गोपिन मुर्मू, देव प्रसाद मरांडी, सीताराम टु...