पटना, अक्टूबर 13 -- पूर्व विधायक विभा देवी और प्रकाशवीर ने सोमवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित मिलन समारोह में दोनों ने जदयू में शामिल होने की घोषणा की। रविवार को दोनों ने राजद छोड़ते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। दोनों पूर्व विधायक राजद से नाराज चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गयाजी में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें उनके मंच पर सार्वजनिक रूप से देखा गया था। इसके बाद से ही इनके एनडीए में जाने के कयास लग रहे थे। पिछले दिनों इन्होंने राजद छोड़ने के संकेत भी दे दिये थे। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में दोनों को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...