हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि के अंगीभूत कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के प्रथम समसत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए मेधा सूची का प्रकाशन का कार्य भी गुरुवार से प्रारंभ कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के वेबसाइट में मेधा सूची क्रमवार जारी किए जा रहा है। नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया की मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों को अब अपने संबंधित महाविद्यालय में 10 से 18 जुलाई तक अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवाना होगा। सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के बाद ऐसे आवेदक 11 से 19 जुलाई के बीच चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...