हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 6-8 फरवरी तक आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता में कुल 36 विवि की लगभग 600 महिला प्रतिभागी शामिल होंगे । यह जानकारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने शनिवार को विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। बताया कि मेजबानी को लेकर विवि ने पूरी तैयारी की है। प्रतियोगिता के लिए दो मैदान में पांच कोर्ट तैयार किया गया है। विनोदनी पार्क में - 3 और निचले मैदान में 2 कोर्ट तैयार किया गया है। सफल आयोजन के लिए झारखंड खो-खो एसोसिएशन से सहयोग लिया जा रहा है। प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फीस तीन हजार निर्धारित है। जिसमें 1500 रुपये मैच फीस का होगा। कहा तटस्थ एम्पायरिंग के लिए कुशल 25 एम्पायर का चयन कर नियुक्त किया ग...