हजारीबाग, जून 19 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को यूसेट सभागार में मनाया जाएगा। यह जानकारी योग केंद्र के निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रात: 6 बजे से किया जाएगा। इस वर्ष का अंतराष्ट्रीय योग दिवस का थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग निर्धारित है। योग अभ्यास का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा होगें । योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों एव सभी विभाग के शोधार्थी तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...