हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका थीम भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं की एकजुटता था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार न केवल आर्थिक विकास में बाधक है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को अपने व्यवहार और कार्यशैली का हिस्सा बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने कहा कि समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उक्त मामले में जागरूकता का अभाव और सही समझ की कमी है। इस विषय की सही समझ को साझा करने क...