हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के सत्र 2023-25 के छात्र राहुल कुमार रब्बानी और सत्र 2021-23 के छात्र अरविंद कुमार ने बहु प्रतिष्ठित जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2025 में सफलता हासिल की है। इसके अलावा सत्र 2021-23 के छात्र सोनू कुमार ने नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण कर एनपीएल, नई दिल्ली में पीएचडी के लिए चयनित हुआ है। वहीं सत्र 2019-21 के छात्र संतोष कुमार तथा 2022-24 के छात्र अरविंद कुमार, आलोक कुमार और राहुल ने नेट-पीएचडी में सफलता प्राप्त की है। विभाग के 2017-19 सत्र के विद्यार्थी शशांक शेखर ने नेट-जेआरएफ में सफलता प्राप्त कर आईआईटी मुंबई में पीएचडी में सफलतापूर्वक भारती प्राप्त किया है। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी शिवेशवरी, डॉ निहारिका यादव, डॉ राखो हरि, डॉ नवीन चंद्रा एवं डॉ राकेश पा...