हजारीबाग, सितम्बर 17 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्थापना 17 सितंबर 1992 को स्थापना की गई थी। आज यह विवि 34 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। तब यह विवि झारखंड के अच्छे यूनिवर्सिटी में शुमार हो चुका है। इस विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ विनोदनी तरवे थी। उस काल में एकीकृत बिहार का अंग था । बिहार की राजधानी पटना से मात्र एक कागज का टुकड़ा लेकर वे हजारीबाग पहुंची थी। जिसके बाद स्थानीय कालेजों के शिक्षकों और स्थानीय युवा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों व प्रतिनियुक्ति पर आए, कॉलेज कर्मचारियों की बदौलत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में यह विवि कार्य करना शुरू किया था । जिसके आधार पर इस विश्वविद्यालय की नींव रखी गई वह आज एक विशाल बट वृक्ष के रुप में आकार ले चुका है। अब तक इस विवि के कुलपति पद को डॉ केके नाग ,डॉ एमएल दास, प...