गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। सुंशातलोक फेज एक के सी ब्लाक के एक्सेल्सियर ऑडिटोरियम में शुक्रवार देर शाम श्री झूलेलाल सेवा समिति की ओर से विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भारत के विभाजन के दौरान हुए भीषण दर्द, त्रासदी और कष्टों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार भाग लिया। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन डॉ. रवि पी. टेकचंदानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन शम्भू जयसिंघानी, हरि असवानी, डॉ आशा पहिलाजानी, किशोर मंगलानी, राजन नागपाल, मनोज गोगिया, विनोद पहिलाजानी ने किया। वक्ता में शालिनी सागर, भीष्म टेकचंदानी, शिव कुमार नैनवानी और मेघा खेमानी ने विभाजन के दर्दना...