घाटशिला, अक्टूबर 16 -- मुसाबनी, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर जहां नेता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की भरकस कोशिश कर रहे हैं, वहीं चुनाव संपन्न कराने को लेकर सरकारी स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। बुधवार को बीडीओ अदिति गुप्ता ने प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। बता दें कि प्रखंड में 71 सरकारी भवनों में 99 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें चुनाव को लेकर मतदान के दिन सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए प्राचार्यों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां की समीक्षा की गई। इसमें बताया गया कि विद्यालय में मतदान के दिन रनिंग वाटर पाइपलाइन द्वारा सप्लाई की जाती है, शिकायत आई कि वह सुचारू रूप से सप्लाई नहीं हो रहा है उसे निर्देशित करने का आग्रह किया गया ताकि ...