हजारीबाग, मई 11 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति के तत्वाधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,मालवीय मार्ग हजारीबाग में हजारीबाग विभाग टोली एवं विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक शुक्रवार को हुई। 32 सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के समिति सदस्य एवं प्रधानाचार्य बैठक में शामिल हुए। बैठक की प्रस्तावना को रखते हुए हजारीबाग विभाग के विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा ने हजारीबाग विभाग स्थित सभी विद्यालयों को और समृद्ध बनाने के लिए विषय को रखते हुए कहा कि इस टोली की बैठक का उद्देश्य अपने विभाग के विद्यालय का विकास कैसे हो इसके रूपरेखा तय करना है। संकुल स्तर पर समृद्ध विद्यालय छोटे विद्यालयों को साथ लेकर कैसे आगे बढ़े इसकी योजना बनाना है। आवश्यकता अनुसार समय-समय पर उनके शैक्षणिक एवं व्यवस्थागत निरीक्षण कर इसकी गुणवत्ता में सुधार लाना ही इस टो...