मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कार्यकर्ताओं के निर्माण के लिए समय-समय पर कार्यक्रम होना आवश्यक है। इससे कार्यकर्ताओं में आंतरिक गुणों का विकास तो होता ही है साथ ही एक दूसरे के संपर्क से सीखने, जानकारियां प्राप्त करने तथा व्यवस्था कौशल का भी विकास होता है। यह बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित विभाग स्तरीय पूर्व छात्र सम्मेलन में प्रांत के सह संयोजक अभिषेक कुमार पांडेय ने कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी 05 अक्टूबर 2025 को विभाग स्तरीय पूर्व छात्र सम्मेलन सादीपुर, मुंगेर में किया जाएगा। विभाग प्रमुख वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व छात्रों से हम सभी केवल सहयोग की अपेक्षा नहीं करें बल्कि जब उन्हें आवश्यकता पड़े तो हमलोगों को भी सदैव उनका सहयोग करना चा...