मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- मिर्जापुर। आरएसएस के विन्ध्याचल विभाग के विभाग संघचालक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तिलकधारी का बुधवार को निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। बुधवार को उनकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने विन्ध्याचल स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हे मण्डलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां लाए जाने पर उनका निधन हो गया। उनके निधन पर विभाग प्रचारक कौशल किशोर, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद, जिला संघ चालक शरद चंद्र उपाध्याय, जिला प्रचारक रजत प्रताप, जिला कार्यवाह प्रविंद्र, नगर संघचालक अशोक सोनी, नगर प्रचारक अंजनी, नगर कार्यवाह लखन ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...