गोपालगंज, सितम्बर 23 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिजली विभाग बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पंचदेवरी बाजार में छापेमारी करते हुए विभाग की टीम ने 50 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्देश के आलोक में पंचदेवरी और सिकटिया में विभाग की टीम ने 50 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इस दौरान बकायेदारों से राजस्व की वसूली भी की गई। कनीय अभियंता ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। मौके पर पर्यवेक्षक रिजवान खान, अभिषेक शुक्ला, संतोष कुमार, अमन कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर राय, मधुप कुमार, विनय कुमार राय, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...