समस्तीपुर, अगस्त 15 -- समस्तीपुर। शिक्षा विभाग ने डीईओ को निर्देश जारी कर जिले के स्कूलों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजन से संबंधित फोटो विभाग को भेजे जाएं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना द्वारा प्रत्येक सरकारी विद्यालय को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन विद्यालयों द्वारा टैबलेट प्राप्त किया गया है, वे टैबलेट से एवं जिन विद्यालयों को अभी तक टैबलेट प्राप्त नहीं हुआ है, वे मोबाइल के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित किए जाने झंडोतोलन कार्यक्रम से संबंधित चार फोटो (चारों दिशा से ली गयी एक-एक तस्वीर) भेजने की कार्रवाई करेंगे। उक्त ली गयी तस्वीर में सभी बच्चे एवं शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके लिए डीईओ को अपने स्तर से सभी स्कूलों को निर्देशित करने को कहा ...