उन्नाव, जनवरी 11 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के जमीपुर शाखा डाकघर का डाकपाल छुट्टी लेकर जाने के तीन माह बाद भी नही लौटा। अभी तक शाखा डाकपाल पर विभागीय कार्रवाई न होने से ग्रामीण जिम्मेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। बिहार उपडाकघर अंतर्गत जमीपुर शाखा डाकघर पर तैनात उप डाकपाल बनोत सुनील अक्तूबर माह में मां की तबियत का हवाला देकर छुट्टी पर गया था। वह मुख्य रूप से तेलांगना का रहने वाला था। लगभग दो साल पहले उसकी तैनाती जिले के जमीपुर शाखा डाकघर पर हुई थी। अक्तूबर माह में वह मां की तबियत का हवाला देकर छुट्टी पर गया था। तब से नही लौटा। विभागीय जिम्मेदार उसके वापस न होने पर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर रखे रहे। अब ग्रामीण उसके अभी तक वापस न होने पर गबन का आरोप लगा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वह क्यों भगा और कितना गबन कर गया है? इसकी व...