बाराबंकी, मई 13 -- सआदतगंज। क्षेत्र के कई स्थानों पर झोलाछापों की भरमार है। कुछ जगहों पर बिना डिग्री के डाक्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। रामनगर ब्लाक के कस्बा सआदतगंज, अनूपगंज में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण झोलाछापों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जगह-जगह गलियों में बिना किसी भय के धड़ल्ले से क्लीनिक चला रहे हैं। क्लीनिक के नाम पर एक मेज कुर्सी पर एक व्यक्ति बैठता है और मरीजों का गारंटी के साथ इलाज करता है। यहां तक की अपने ही क्लीनिक में दवा की दुकान भी खोल रखे हैं। मनमानी फीस वसूल कर अपनी जेबें भर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...