लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- बकाया किसी का बिजली किसी और की काट आए मामले में बिजली विभाग ने जांच की। जांच के बाद दावा किया है कि जो कनेक्शन काटा गया है उस पर भी 12 हजार से ज्यादा का बकाया है। विभाग ने बिजली बिल बकाया में ही कनेक्शन कटना बताया है। बिजली विभाग की टीम छाउछ (नवीन) पावर हाउस ने मंगलवार को रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज के पीछे रहने वाली उपभोक्ता रेनू पांडे के यहां पहुंचकर उनका बिजली बिल बकाया में कनेक्शन काट दिया। रेनू पाण्डेय के यहां जो नोटिस दी गई वह शिल्पा सोनी के नाम की थी जिस पर करीब 80 हजार का बकाया है। यह नोटिस मिलने के बाद वह दंग रह गईं। इस मामले में अब बिजली विभाग ने दावा किया है कि रेनू पाण्डेय के कनेक्शन पर भी 12 हजार से ज्यादा का बकाया है। इसलिए ही उनका कनेक्शन काटा गया है। अधिशासी अभियंता बिजली शैलेन्द्र सिंह ने बताया क...