बिजनौर, अप्रैल 10 -- विभाग से जुड़े अपराधिक लोगों की पहचान कराने व उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर विभाग द्वारा होमगार्डस का पुलिस सत्यापन कराया जा रहा है। जिसके लिए विभाग की ओर से एसपी कार्यालय को होमगार्डस की रिपोर्ट भेज दी गई है। जिससे उनका संबंधित थानों से सत्यापन हो सके। मुकदमें दर्ज मिलने वाले होमगार्डस के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेंगा। लखनऊ में करीब दो माह पूर्व एक होमगार्ड ने जिला कमांडेंट पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच के दौरान होमगार्ड के आरोप झूठे निकले थे। खुद होमगार्ड अपराधिक प्रवृति का मिला था। जिस पर डीजी होमगार्डस विजय कुमार मौर्य ने प्रदेश के सभी जिला कमांडेंट होमगार्डस को होमगार्डस के पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। डीजी होमगार्डस के निर्देश पर जिला कमांडेंट ने जनपद में तैनात होमगार्डस का पुलिस सत्यापन कराने के लिए एसपी कार...