नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, व. सं.। दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के विभिन्न वार्डों में कई विभागों ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान शाहबाद डेयरी, रोहिणी के सेक्टर-25 पॉकेट-1 में साफ-सफाई की गई। इस दौरान एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। इस अवसर निगम के नरेला जोन के उपायुक्त राजीव सिंह, डीजेबी के निदेशक गुरप्रीत सिंह व निदेशक राधे श्याम मीणा उपस्थित रहे। अभियान के तहत नरेला के वार्डों में फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही, क्षेत्र की गलियों, नालियों की सफाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...