मुरादाबाद, मई 31 -- बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने नवचयनित कार्यकत्रियों की बैठक ली, जिसमें सभी बाल विकास विभाग की सेवाओं के संचालन के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा केंद्र का समय से संचालन करें। विभाग की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाएं, जिससे प्रत्येक लाभार्थी समूह को मिल सके। टीकाकरण सत्र को प्रभावी बनाएं, जिससे गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं के टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित हो सके। टेक होम राशन का वितरण सभी पात्र लाभार्थियों किया जाए। इसके साथ ही केंद्र पर सभी प्रकार पंजिका, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों की फिडिंग, केंद्र भवन की साफ सुथरा बनाना आदि के बारे में जानकारी दी गई। नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मुख्यसेविका शिवकुमारी एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।

हि...