शामली, जनवरी 29 -- बुधवार को कांधला ब्लॉक में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जुगल किशोर ने बताया कि विकास खंड कांधला में उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई व योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...