ललितपुर, फरवरी 5 -- ललितपुर। बीज उत्पादन संग फसलों की उत्पादकता सुधारने के लिए जनपद भेजे जाने वाले बीज विभागीय जिम्मेदारों और दलालों के भ्रष्टाचार भेंट चढ़ रहे हैं। कुछ माह पूर्व विकास खंड बार स्थित बस्तगुवां गांव में पकड़ा गया बीज अफसरों की जांच में सरकारी निकला। मामले की पड़ताल करने वाली टीम ने अपनी आख्या जिलाधिकारी को भेज दी। 26 दिसंबर 2024 को थाना बार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तगुवां निवासी कुछ ग्रामीणों को जानकारी मिली कि चार पहिया वाहन से कई कुंतल मसूर का बीज बेचने के लिए बाजार ले जाया जा रहा है। कुछ देर बार वाहन आता दिखा, तो किसानों ने उसको रोक लिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस, कृषि विभाग अफसरों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने वाहन से बीज की बोरियां उतारकर जिला पंचायत सदस्य फूल सिंह यादव के दरवाजे पर रखवा दीं। कुछ ही ...