मऊ, सितम्बर 24 -- मुहम्मदाबाद गोहना। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को मिठाई की दुकान, जनरल स्टोर एवं किराना की दुकान पर जांच की। जांच के दौरान दो दुकानों के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिया। साथ ही बाईपास स्थित एक दुकान पर बसेरा ब्रांड सरसों का तेल का नमूना लिया। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा ने समस्त दुकानदारों को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं सामान की बिल ग्राहकों को अवश्य उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...