हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जरा सी बारिश में जलभराव की समस्या से जूझने वाले इंदिरा नगर क्षेत्र में समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान में क्षेत्र की समस्या प्रमुखता से प्रकाशित होते ही जिम्मेदार विभागों के अधिकारी इंदिरा नगर पहुंचे और सीवर लाइन का काम जल्द पूरा करने के साथ ही नालियों की सफाई किए जाने की कवायद शुरू की गई। इंदिरा नगर में सीवर लाइन के लिए गलियों की खुदाई की गई है। इस दौरान जल निकासी के लिए बनी नालियां भी मलबे से भर गई हैं। इस वजह से बीते बुधवार को हुई जरा सी बारिश के दौरान ही क्षेत्र में जलभराव हो गया। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग की। क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को आपके प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से ...