दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दो स्नातकोत्तर विभागों में नए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति का आदेश दिया है। कुलसचिव कार्यालय से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के क्रम में मिल्लत कॉलेज के प्रो. मो. इफ्तेखार अहमद को नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद गुप्ता के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति होने के क्रम में एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार साह को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण भी संबंधित स्नातकोत्तर विभागों में कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...