प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज। आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार अंतिम पायदान पर आने और तमाम सख्ती के बाद भी सुधार न होने पर अब जिला प्रशासन ने काउंसिलिंग शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर हर विभाग के अफसरों को अलग-अलग दिन जिला मुख्यालय बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। साथ ही यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि कैसे आईजीआरएस पर आई शिकायत का निस्तारण करना है। इसके लिए अफसरों से दो से तीन शिकायत मंगाई जा रही है और जिला स्तरीय अफसर मौके पर बैठकर उसका निस्तारण कर रहे हैं, जिससे अधिकारी को व्यावहारिक जानकारी भी हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...